
Narendra Modi @narendramodi
हूल विद्रोह का नेतृत्व जिस साहस और पराक्रम के साथ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत तमाम वीर-वीरांगनाओं ने किया, उससे अंग्रेजी हुकूमत में खलबली मच गई थी। इस विद्रोह में हजारों आदिवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, लेकिन वे अन्याय के खिलाफ नहीं झुके। — PolitiTweet.org