
Narendra Modi @narendramodi
हूल दिवस झारखंड में हुई उस ऐतिहासिक क्रांति को स्मरण करने का दिन है, जिसमें विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका गया था। आज ही के दिन आदिवासी भाई-बहनों ने एकजुटता के साथ न केवल देश के स्वाभिमान की रक्षा की थी, बल्कि देशवासियों को भी प्रेरित किया था। https://t.co/QuJ7urQXEB — PolitiTweet.org