
Shashi Tharoor @ShashiTharoor
शूरधर्म है अभय दहकते अंगारों पर चलना, शूरधर्म है शाणित असि पर धर कर चरण मचलना शूरधर्म कहते हैं छाती तान तीर खाने को, शूरधर्म कहते हँस कर हालाहल पी जाने को । आग हथेली पर सुलगा कर सिर का हविष्चढाना, शूरधर्म है जग को अनुपम बलि का पाठ पढ़ाना । ~ दिनकर #RememberingDinkar https://t.co/zd14bHbud3 — PolitiTweet.org