
Narendra Modi @narendramodi
खिलौनों के साथ भारत का रचनात्मक रिश्ता उतना ही पुराना है, जितना इस भूभाग का इतिहास है। आज भी भारतीय खिलौने आधुनिक फैन्सी खिलौनों की तुलना में कहीं सरल और सस्ते होते हैं, सामाजिक-भौगोलिक परिवेश से जुड़े भी होते हैं। https://t.co/pZOiPaKoJ6 — PolitiTweet.org