
Narendra Modi @narendramodi
साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थीं, चारों तरफ सवालिया निशान थे। 2020 की वह पहचान बन गई, लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। मुझे विश्वास है कि जिस तरह बीते साल संक्रमण रोकने के लिए हमने एकजुट होकर प्रयास किए, उसी तरह टीकाकरण को सफल बनाने के लिए भी देश आगे बढ़ेगा। https://t.co/NJxPPl22f9 — PolitiTweet.org