
Narendra Modi @narendramodi
किसान अगर सरकारों की बातों से कई बार आशंकित रहता है तो उसके पीछे दशकों का इतिहास है। जिन्होंने छल किया, उनके लिए झूठ फैलाना मजबूरी बन चुका है। लेकिन अब छल से नहीं, गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से काम किया जा रहा है। हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो सच अपने आप सामने आ जाएगा। https://t.co/cR2t4bsozI — PolitiTweet.org