Narendra Modi @narendramodi
अटल टनल केंद्र सरकार के उस संकल्प का भी हिस्सा है कि देश के हर हिस्से में, हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए। अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है। सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है। प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट न जाए, पीछे न रह जाए। https://t.co/68w0LaF4l8 — PolitiTweet.org