Narendra Modi @narendramodi
स्वतंत्र भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रह गए हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों से ये वादा किया था कि अगर उन्हें जरूरत होगी, तो वो भारत आ सकते हैं, भारत उनके साथ खड़ा रहेगा। यही इच्छा गांधी जी की भी थी, यही 1950 में हुए नेहरू-लियाकत समझौते की भी भावना थी। https://t.co/6T4ruxwQ8m — PolitiTweet.org