Narendra Modi @narendramodi
2014 के पहले दिल्ली मेट्रो में औसतन 14 किमी/वर्ष का विस्तार हो रहा था। अब ये 25 किमी/वर्ष हो गया है। दिल्ली के भीतर सड़कों पर ध्यान देने के साथ ही चारों ओर Peripheral Expressway का निर्माण किया गया है। ये एक्सप्रेसवे भी बरसों से अटका हुआ था। हमारी ही सरकार ने इसे पूरा किया। https://t.co/Cm5BU6goeE — PolitiTweet.org