Narendra Modi @narendramodi
पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी पर लिखी एक पुस्तक के विमोचन का अवसर मिला। इस महान नेता के जीवन को पुस्तक में खूबसूरती से ढालने के लिए राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी को बधाई। चंद्रशेखर जी एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया। https://t.co/IwlsecxR7A — PolitiTweet.org